boltBREAKING NEWS

तंबाकू के खिलाफ जन जागरुकता रैली निकाली, दिलाई नशा नहीं करने की शपथ

तंबाकू के खिलाफ जन जागरुकता रैली निकाली, दिलाई नशा नहीं करने की शपथ

पालीl जिले में विश्व तंबाकू निषेध दिवस सप्ताह के मौके पर जागरुकता रैली निकाली गई। रैली के बाद सभी को बांगड़ चिकित्सालय परिसर में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल केसी सैनी ने तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. इंदर सिंह राठौड़, बांगड़ अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. आरके बिश्नोई, उप नियंत्रक डॉ. पारस खींची, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक राजेश कुमार, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल के सी सैनी आदि उपस्थित रहे।
इन्होंने भी निभाई सहभागिता...
रैली में एएनएम प्रशिक्षणार्थी, जीएनएम प्रशिक्षणार्थी, पाली शहर की आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।